स्थान – – उधम सिंह नगर।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज
सीमांत क्षेत्र खटीमा के झनकइया थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।, इंडो नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान नेपाल की तरफ से आ रहे पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस की गश्ती टीम 12 पेटी चाइनीज पटाखे बरामद किये है। जिन्हें तस्करी कर नेपाल से भारत लाया जा रहा था।पकड़े गए तस्करी के माल के साथ आरोपी तस्कर मोहम्मद अली निवासी मोहम्मदपुर बहेड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह पटाखे नेपाल से ला रहा था और बहेड़ी ले जा रहा था। पुलिस द्वारा अभियुक्त पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर बरामद माल को कस्टम को सौंप दिया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब ₹10 लाख आंकी गई है।