देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है वहीं अभी मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदली है। कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में कई जगहों पर सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है, वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में अभी भी गर्मी का प्रकोप जारी है। हल्द्वानी में भी तेज धूप निकल रही है। हालांकि नैनीताल में दोपहर के समय हल्की बारिश हुयी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। अनुमान है कि मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। फिलहाल पंतनगर-हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया है। यहां का आज का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम चल रहा है वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम सुहावना बना हुआ है।
मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...