ऋषिकेश। प्रेम संबंधों के चलते विगत 10 दिन पूर्व थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में की गई एक महिला की गोली मारकर हत्या के रहस्य का पर्दाफाश लक्ष्मण झूला पुलिस ने कर दिया है सोमवार को लक्ष्मण झूला थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी ने उक्त हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 4 मई को थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना मिली थी कि काली कुंड झरने से करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर आगे नीलकंठ की ओर सड़क पर बहुत सारा खून पड़ा है वही पर खाई में 15-20 फीट नीचे एक महिला का शव पड़ा है सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक विकास भारद्वाज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को भेजा गया था जिसने शव को बाहर निकाल कर उसका पंचनामा करवाया और उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना दी गई लेकिन उसका कोई भी पता नहीं चला जिसकी हत्या का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में नजदीक से गोली मारा जाना बताया गया था जिसकी शिनाख्त के लिए सभी साधनों का इस्तेमाल किया लेकिन हर मामले में असफल रहने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण में वैज्ञानिक विधि का सहारा भी लिया गया था लेकिन उसके बाद भी कोई सफलता न देख पुलिस ने लक्ष्मण झूला नीलकंठ मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जिसमें पता चला कि एक स्कूटर पर दो व्यक्ति और महिला जाते हुए दिखाई दिए थे जिसने जो कपड़े पहने थे वह उस कैमरे में आ रहे थे आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सभी थानों को सूचित किया था जिसमें अंकेश यादव ,अजीत पाल द्वारा हत्या की पुष्टि की गई जिन्होंने श बताया कि मृतक आशा पत्नी दिनेश सिंह उम्र 28 निवासी कदना पुर थाना अकबरपुर जिला अंबेडकरनगर बताया हत्या के पीछे मृतिका का आरोपी अंकेश यादव से करीब 2 वर्ष से अवैध प्रेम प्रसंग का होना बताया गया है एवं उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बेचकर 4लाख आरोपी को दिए थे जो कि उन्हें मांगने के लिए उन पर दबाव बना रही थी हत्या में प्रयुक्त होने वाले हथियार की बरामदगी हेतु दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कल तक पहुंचने की संभावना बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here