रूड़की। सत्ता की मदहोशी भी क्या होती है इसका नजारा कल मंगलौर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में झबरेडा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल की धर्मपत्नी वैजयंती माला को देखने के बाद ही बनता है विशिष्ट अतिथि के तौर पर झबरेडा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल को एक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचना था लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी विधायक नेम प्लेट की स्कॉर्पियो गाडी में सवार होकर पहुंची..इतना ही नहीं विधायक की पत्नी अपने साथ उत्तराखंड पुलिस का एक गनर भी साथ लेकर पहुंची अब इसे सत्ता की मदहोशी ना कहे तो क्या कहे।
सत्ता की धमक विधायक की पत्नी बनी विधायक
EDITOR PICKS
देहरादून में यहां MDDA ने कर डाली बड़ी कार्यवाई
Web Editor - 0
नजीर अहमद, ऋषि विहार सीमाद्वार, देहरादून में अनाधिकृत निर्माण को ईई महोदय के आदेशानुसार पत्र संख्या 3649/सी- 0716/एस- 11 /24 दिनांक 24/ द्वारा सील...