Home उत्तराखण्ड डेंगू का कहर, देहरादून मे 25 इलाकों मे डेंगू के मरीज

डेंगू का कहर, देहरादून मे 25 इलाकों मे डेंगू के मरीज

58
0
SHARE

शहर के 25 क्षेत्र डेंगू से प्रभावित, 20 नए मरीज मिले, इन एरिया में किया गया हाई अलर्ट जारीजिले में अब तक 17655 मरीजों की जांच की जा चुकी हैं। इसमें कुल 286 मरीज डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं। अबतक 224 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 61 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी।

बारिश का प्रकोप कम नहीं हो रहा है और डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। । सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। शहर में 25 क्षेत्रों में अब तक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इन एरिया में हाई अलर्ट जारी किया गया था।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक 17655 मरीजों की जांच की जा चुकी हैं।

इसमें कुल 286 मरीज डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं। अबतक 224 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 61 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी।सबसे अधिक मरीज अजबपुर कला और धर्मपुर में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाई रिस्क एरिया में रोजाना टीम जा रही है और डेंगू के मरीज खोज रही है। डेंगू के लार्वा की जांच हो रही है।