Home उत्तराखण्ड सीएम धामी बोले, उत्तराखंड के राम भक्तो को बधाई, अयोध्या में मिली...

सीएम धामी बोले, उत्तराखंड के राम भक्तो को बधाई, अयोध्या में मिली भूमि, राज्य सरकार ने कराई रजिस्ट्री

10
0
SHARE

देहरादून अयोध्या में उत्तराखंड सरकार को उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड सदन बनाने के लिए आवंटित भूमि पर राज्य सरकार ने आज रजिस्ट्री की कार्रवाई को पूर्ण कर लिया है

*प्रदेश के सभी रामभक्तों को बधाई!*

*पूर्व में किए गए वादे के अनुरूप भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्यापुरी में उत्तराखण्ड सरकार को आवंटित की गई भूमि की आज रजिस्ट्री हो गई है, ऐसा करने वाला उत्तराखण्ड पहला प्रदेश बन गया है।*

*प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से जल्द ही श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।*

*जय श्री राम !*

https://x.com/pushkardhami/status/1787845891690299786?t=y2yeFv5pgHIJ-O3MmS6UpA&s=08

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी राम भक्तों को बधाई देते हुए कहा है कि जल्द ही इस भूमि पर निर्माण कार्य कर कर अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं भक्तों को उत्तराखंड सदन में ठहरने का मौका मिल पाएगा देश में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है जिसने सबसे पहले अयोध्या धाम में भूमि लेकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को संपन्न कराया है