Home उत्तराखण्ड स्वास्थ्य कंपनी में हिस्सेदारी का झांसा देकर डॉक्टर दंपती से 30 लाख...

स्वास्थ्य कंपनी में हिस्सेदारी का झांसा देकर डॉक्टर दंपती से 30 लाख रुपये की ठगी

66
0
SHARE
हल्द्वानी

स्वास्थ्य कंपनी में हिस्सेदारी का झांसा देकर डॉक्टर दंपती से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा कर लिया, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि जांच अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मी विहार मल्ली बमोरी निवासी डॉ. मधु किरण का कहना है कि वह श्वेतकेतु हेल्थ एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड संस्था चलाती हैं। मई 2022 में पति डॉ. सुरेश बाबू के परिचित अंकुश श्रीवास्तव और प्रियंका श्रीवास्तव से उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने खुद को दंपती और कई कंपनियों का मालिक बताया। साथ ही बताया कि आगरा में उनकी एक कंपनी है और अगर वह कंपनी के शेयर खरीदें तो कंपनी के पार्टनर भी बन सकते हैं। वे जालसाज दंपति की बातों में फंस गए और 25 लाख रुपये उनके खाते में डाल दिए। कुछ समय बाद उन्होंने मशीनरी खरीदने की बात कहकर दो किस्तों में पांच लाख रुपये और ले लिए। समय बीतने के साथ दोनों एग्रीमेंट कराने से टालमटोल करते रहे। शक होने पर उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की तो पता चला कि आरोपी अंकुश पहले से धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी है।पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत एसएसपी पंकज भट्ट से की गई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन जांच अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here