Home उत्तराखण्ड गणतंत्र दिवस पर चीन को चुनौती

गणतंत्र दिवस पर चीन को चुनौती

311
0
SHARE

70 वे गणतंत्रता दिवस पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरो ने चीन को चुनौती देते हुए हर कठिन परिस्थितियों में तैयार हैं हम का नारा दिया

आज जहां देश 70 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वही भारत की सीमाओं पर भी आइटीबीपी के जवान गर्मजोशी के साथ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं

चारों तरफ बर्फबारी से ढके आईटीबीपी के कैंप तो वही इस के बाद भी बर्फबारी मे ध्वजा रोहण कर रहे है

आईटीबीपी के उच्च अधिकारी के जो जोश को देखते हुए लगता है कि भारतीय सेना हर परिस्थितियों में लड़ने के लिए तैयार है

भारत चीन सीमा के माणा बॉर्डर नीति बॉर्डर पर तिरंगा फहरा कर आईटीबीपी के इन वीरों ने देश के दुश्मनों को चुनौती देकर ऐलान कर दिया कि देश के हिमवीर कठिन से कठिन परिस्थितियों में देश की सरहदों की रक्षा कर रहे हैं दुश्मन किसी भी परिस्थिति में हमारी शरहदो में घुसने की हिम्मत तक नहीं कर सकता है क्योंकि उसका सामना करने के लिए देश के यही वीर 24 घंटे कड़ाके की ठंड भारी बर्फबारी के बीच तैनात हैं

इन जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए आज स्वयं आईटीबीपी के आईजी भारत तिब्बत सीमा से जुड़ी चौकियों पर पहुंचे और जवानों का हौसला बढ़ाया आईजी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता और देश की सरकार इन हिमवीरो के साथ हर समय मौजूद है

सबसे बड़ी बात यह है कि इन दिनों उत्तराखंड की सीमा है जो चीन से लगी हुई है उन पर भारी बर्फबारी हुई है तापमान -25 से भी नीचे जा चुका है लेकिन उसके बाद भी बर्फ को काट काट कर हिमवीर देश की सरहदो की रक्षा कर रहे हैं

जब भारतीय चौकियों पर जन गण मन की धुन जी तो हमारे देश के जवानों का सीना फक्र से चौड़ा हो गया देश की रक्षा में लगे इन जवानों ने देश की जनता को यह संदेश दिया कि हम हर परिस्थितियों में देश की जनता के साथ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here