Home उत्तराखण्ड तीर्थनगरी के एक व्यापारी को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ फेसबुक...

तीर्थनगरी के एक व्यापारी को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ फेसबुक में उनके खिलाफ लिखना पड़ा भारी

79
0
SHARE
ऋषिकेश
तीर्थनगरी के एक व्यापारी को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ फेसबुक में उनके खिलाफ लिखना भारी पड़़ गया है। मंत्री के कहने पर विभाग ने व्यापारी के दुकान पर छापा ड़ाला गया।है। हालांकि प्रशासन की टीम इसे रूटीन की कार्रवाही मान रही है।  बता दें कि तीर्थनगरी के एक व्यापारी ने प्रदेश के एक मंत्री के खिलाफ मामा शब्द का प्रयोग कर राजनितिक तंज कसता रहता था। यह तंज व्यापारी को भारी पड़़ गया है। व्यापारी का कहना है कि राजनीति के कारण उनकी शॉप में छापा ड़ाला गया है। बुधवार को राज्य कर विभाग की टीम ने देहरादून रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर औचक छापेमारी कर जीएसटी से संबंधित दस्तावेज खंगाले। करीब एक घंटे चली कार्रवाई के बाद विभागीय टीम ने जीएसटी से जुडे अहम दस्तावेज और रिटर्न फाइल कब्जे में ली है।  विभागीय टीम किसी भी तरह की जानकारी देने से बचती रही। बुधवार को राज्य कर विभाग देहरादून के डिप्टी कमिश्नर विनय पांडेय के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ऋषिकेश में दून रोड पर अखिलेश मित्तल के श्री गणेश इले्ट्रिरक शॉप पर पहुंची और जांच  शुरू कर दी। औचक छापेमारी से दुकान मालिक और वहां काम करने वाले सकते में आ गए। विभागीय टीम ने कार्रवाई के दौरान जीएसटी से संबंधित बिल के साथ अन्य दस्तावेज तलब किए।  राज्य कर विभाग की छापेमारी की खबर मिलते ही मौके पर लोग जमा हो गए। इस दौरान इले्ट्रिरक शॉप के अंदर के साथ बाहर भी गहमागहमी नजर आयी। विभागीय टीम ने करीब एक घंटा जांच पड़ताल के बाद रिटर्न फाइल और दस्तावेज कब्जे में ले लिए। बताया कि संबंधित दस्तावेज मिलान के लिए साथ लेकर जा रहे हैं।  इस दौरान डिप्टी कमिश्नर विनय पांडेय ने बताया कि दस्तावेजों की जांच में जीएसटी चोरी या टैक्स से संबंधित अनियमितता मिलती है तो व्यापारी को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल जीएसटी चोरी की शिकायत पर यह छापेमारी की गई है॥। टीम में राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर धमेंद्र राज चौहान‚ असिस्टेंट कमिश्नर डा टीआर चान्याल‚ मनमोहन असवाल‚ अंजनी कुमार‚ स्टेट टैक्स अफिसर एलपी पुरोहित‚ अशद अहमद आदि शामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here