Home उत्तराखण्ड खनन विभाग द्वारा जनपद में अवैध खनन व अवैध खनन परिवहन के...

खनन विभाग द्वारा जनपद में अवैध खनन व अवैध खनन परिवहन के खिलाफ की जा रही सख्त कार्यवाही

77
0
SHARE

हरिद्वार।

जनपद में खनन विभाग की अवैध खनन व अवैध खनन परिवहन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज सुबह बिशनपुर कुंडी क्षेत्र में अवैध खनन/परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर खनन विभाग की टीम द्वारा खनन अधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देशन में औचक निरीक्षण किया गया है।जिसमें बिशनपुर कुंडी में एक ट्रैक्टर अवैध कोरसेंड/रोड़ी भरा पाया गया, जिसमें वाहन चालक कोई वैध कागजात नही दिखा पाया है, जिसे टीम द्वारा सीज कर नटराज स्टोन क्रेशर परिसर में खड़ा कर स्टाफ को सुपुर्द किया गया है। खनन विभाग की टीम द्वारा उसके बाद भोगपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया है। जिसमें भोगपुर में एक ट्रक मिट्टी भरा पाया गया, जिसमें वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज न दिखाएं जाने के कारण ट्रक को सीज कर श्री कृष्णा ग्रीट उधोग परिसर में खड़ा कर स्टाफ को सुपुर्द किया गया है। वही खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि खनन विभाग द्वारा जनपद में अवैध खनन व अवैध खनन परिवहन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। सभी वाहन चालकों को समय समय पर हिदायत दी जा रही है कि वह वैध रवन्ने के साथ परिवहन करें तथा सभी खनन सम्बंधित प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया है कि बिना ई रवन्ना कोई भी वाहन भरकर न भेजें। जांच में दोषी पाए जाने वाले प्लांटों पर भी कार्यवाही होगी। जिसकी जिम्मेदारी उनकी स्वंय की होगी। खनन विभाग की टीम में खनिज मोहर्रिर, पी0आर0डी0 आदि स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here