Home उत्तराखण्ड आईडी कार्ड दिखाकर वसूली करने वाला फर्जी पुलिस कर्मी को किया गिरफ्तार

आईडी कार्ड दिखाकर वसूली करने वाला फर्जी पुलिस कर्मी को किया गिरफ्तार

251
0
SHARE

देहरादून। देहरादून के थाना वसंत विहार चौकी इंदिरा नगर क्षेत्र अंतर्गत दुकानदारों को पुलिस का आईडी कार्ड दिखाकर वसूली करने वाला फर्जी पुलिस कर्मी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस के नाम पर ठेली फड वालों एवम वाहन चालकों आदि से पैसे वसूल रहा है। उक्त व्यक्ति पुलिस की वर्दी धारण किए हैं जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी इंदिरानगर उपनिरीक्षक विकसित पवार मय पुलिस बल के उक्त व्यक्ति की तलाश करते हुए शास्त्री नगर खाली से कावली गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में एक स्कूटी वाहन संख्या यूके07 डी पी- 9474 से आता हुआ दिखाई दिया।

उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर इसके द्वारा अपना नाम मुकेश कुकरेती पुत्र विशाल मणि कुकरेती निवासी194 शास्त्री नगर सीमद्वार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष मूल पता राम नगर शिव कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से उत्तराखंड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक विजिटिंग कार्ड, एक वॉकी टॉकी प्राइवेट, एक पिस्टल हॉलस्टर, कुल 3400 रुपए एवं उत्तराखंड पुलिस की सिपाही की वर्दी जैकेट पेंट बेल्ट जिसमें उत्तराखंड पुलिस के बैच लगे हुए बरामद हुए। वसंत विहार पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरण में उचित वैधानिक कानूनी कार्रवाई कर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 69/2022 धारा 170,171,419,420,468,471 आईपीसी दिनांक 14/03/2022 अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर,कांस्टेबल डम्बर सिंह, कांस्टेबल रामनारायण शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here