Home उत्तराखण्ड जनमुद्दों पर राज्य आंदोलनकारी की हुंकार।

जनमुद्दों पर राज्य आंदोलनकारी की हुंकार।

367
0
SHARE

स्थान- सितारगंज-उधम सिंह नगर।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

सितारगंज के राज्य आंदोलनकारी व जनसेवा को लेकर सक्रिय रहने वाले फ़क़ीर सिंह कन्याल ने सोमवार को सितारगंज तहसील में शक्तिफार्म की जनता के साथ जनमुद्दों को लेकर जोरदार जोरदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जन मुद्दों पर हुंकार भरते हुए प्रमुख राज्य आंदोलनकारी फ़क़ीर सिंह कन्याल ने एसडीएम के माध्यम से उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज।सिडकुल में युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार दिए जाने,सितारगंज के शक्तिफार्म क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए उसे उप तहसील के दर्जा दिए जाने व शक्तिफार्म इलाजे में खाद्य आपूर्ति सुचारू करने हेतु सप्लाई इंस्पेक्टर की तैनाती करने की मांग की।वही इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रमुख राज्य आंदोलनकारी फ़क़ीर सिंह कन्याल ने कहा कि आज तक सितारगंज क्षेत्र को जनसुविधाओं के नाम पर ठगा गया है।सितारगंज सिडकुल में युवाओ को 70 प्रतिशत रोजगार के मुद्दे पर छला गया है।इसलिए उन्होंने प्रदेश सरकार को तहसील सितारगंज के माध्यम से जन समस्याओं निराकरण की मांगों के संदर्भ में ज्ञापन भेजा है।अगर अगले एक माह में स्थानीय युवाओं को सिडकुल में 70 प्रतिशत रोजगार की मांग को पूरा नही किया गया।तो वह राज्य आंदोलनकारी के रूप में घोषणा करते है कि वह स्थानीय युवाओ के साथ सितारगंज सिडकुल को जाम कर देंगे।जिसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी।

बाइट 1- फ़क़ीर सिंह कन्याल, प्रमुख राज्य आंदोलनकारी सितारगंज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here