Home उत्तराखण्ड थराली में धीमी हुई वैक्सीनेशन की रफ्तार

थराली में धीमी हुई वैक्सीनेशन की रफ्तार

232
0
SHARE

थराली विकासखण्ड में वैक्सीनेशन की रफ्तार अब सुस्त होती दिखाई दे रही है।एक सप्ताह से 18 + वर्ग के युवाओ को कोरोना वैक्सीन का टीका नही लग पा रहा है. जिसके चलते युवा वर्ग कोरोना के टीके के लिए लगातार वैक्सीनेशन सेंटर के चक्कर काट रहे हैं।

बीते 8 जुलाई को कोविड वैक्सीन की 500 डोज थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली थी जिसमे से कोविशील्ड की अधिकांश डोज 45 + ऐज के व्यक्तियों को दूसरी डोज के रूप में लगाई गई जिसके चलते युवा वर्ग को वैक्सीनेशन से वंचित रहना पड़ रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में वैक्सीन लगाने आये मेटा तल्ला के दिनेश कुमार ने बताया कि वे तीसरी बार वैक्सीन लगाने अस्पताल पहुंचे हैं लेकिन आज भी उन्हें मायूस ही घर लौटना पड़ा वहीं युवा व्यापारी संदीप रावत की उम्र 38 साल है लंबे समय से स्लॉट बुक करने पर कभी स्लॉट खाली ही नही मिले और अब वैक्सीन की कमी के चलते पिछले एक सप्ताह से स्लॉट वेबसाइट पर दिख ही नही रहे जिसके चलते ये युवा व्यापारी भी अब तक कोरोना की पहली डोज तक नही लगा सके हैं।

वही इस पूरे मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी नवनीत चौधरी के कहना है कि वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है नई वैक्सीन की खेप आने पर ही 18 + युवा वर्ग को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here