Home उत्तराखण्ड जेलकर्मी की पत्नी और बच्चे के लिए काल बना ट्रक

जेलकर्मी की पत्नी और बच्चे के लिए काल बना ट्रक

268
1
SHARE

 

स्थान-सितारगंज

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

सितारगंज। ट्रक ने स्कूटी सवार मां—बेटे को रौंदा। उनकी मौके पर  ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहा संपूर्णानंद शिविर खुली जेल का कर्मी घायल हो गया। पुलिस शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार संपूर्णानंद शिविर खुली जेल का कर्मी विकास शुक्ला अपनी पत्नी रानू शुक्ला (32) व पुत्र रुद्रा (3) के सााथ स्कूटी से शहर की तरफ आ रहा था। वह सिसौना के पास पुरानी पुलिस चौकी के समीप पहुंचा ही था कि ट्रक यूपी25सीटी/0874 ने स्कूटी पर पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में विकास तो छिटक गया लेकिन रानू व रुद्रा को ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुुंची पुलिस शवों को सीएचसी लाई। वहां विकास का भी उपचार किया गया। उसे हल्की चोटें हैं। सीओ सुरजीत सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि विकास मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। उनका रो रोकर बुरा हाल है।

 

 

 

1 COMMENT

  1. This is very interesting, You are a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward
    to seeking more of your wonderful post. Also, I have shared
    your web site in my social networks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here