Home उत्तराखण्ड पहाड़ी जनपदों में दम तोड़ती 108 एंबुलेंस

पहाड़ी जनपदों में दम तोड़ती 108 एंबुलेंस

343
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली/ उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मुद्दा यूँ तो हर चुनाव में उठता है और अक्सर विपक्षी दल इसे ही चुनावी ब्रह्मास्त्र मानकर सूबे की जनता के वोट डकारने में कोई कोर कसर नही छोड़ते लेकिन एक बार सत्ता हाथ मे आ जाये फिर 5 साल न तो इन मुद्दों पर बात होती है और न ही सुधार
जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ इसी तरह की तस्वीरें निकलकर सामने आई हैं थराली विधानसभा से जहां बीमारों को अस्पताल पहुंचाने वाली जीवनदायिनी 108 सेवा खुद बीमार चल रही है और इतनी बीमार कि महज दो कदम धकेलने के लिए 108 सेवा को राहगीरों का इंतजार करना पड़ रहा है तब जाकर कहीं 108 सेवा आगे बढ़कर बीमारों को अस्पताल पहुंचा पा रही है ।

तस्वीरे थराली नगर क्षेत्र के सिमलसैंण की हैं जहां बीच सड़क पर अचानक एक 108 वाहन चलते चलते अचानक बन्द हो गई ,जिसके बाद राह चलते लोगो और आसपास के स्थानीय लोगो की मदद से किसी तरह धक्का लगाकर वाहन को ढलान तक ले जाया गया ताकि वाहन स्टार्ट हो सके

हालांकि गनीमत ये रही कि उस वक्त वाहन में कोई भी मरीज नही था लेकिन जरा सोचिए अगर वाहन में कोई रेफर किया गया मरीज होता तो ये बीमार वाहन क्या समय रहते बीमार को अस्पताल पहुंचा पाता
ये तस्वीरे बताती हैं कि उत्तराखंड बनने के 20 वर्ष बाद भी पहाड़ो में 108 सेवा किस तरह दम तोड़ रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here