Home उत्तराखण्ड डेंगू को लेकर विधायक भी हुए सतर्क कराया फोगिग मशीन से नगर...

डेंगू को लेकर विधायक भी हुए सतर्क कराया फोगिग मशीन से नगर में छिड़काव शुरू

326
1
SHARE

स्थान-सितारगंज ऊधमसिंघनगर।

रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

सितारगंज नगर में डेंगू के प्रकोप के खिलाफ रक्तदान समिति के सदस्यों द्वारा साकेतिक धरना देने व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजने के बाद नगरपालिका व क्षेत्रीय विधायक डेंगू के बचाव के लिए हुए सतर्क। कल से नगरपालिका द्वारा मच्छरो के लिए फोगिग मशीनों से छिड़काव जा रहा है किया। वही आज क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने भी फोगिग मशीन से नगर में छिड़काव कराने की की शुरुआत।

सितारगंज नगर में डेंगू के प्रकोप से कई लोगो को डेंगू होने व क्षेत्र में 2-3 मौते डेंगू से हो जाने के बाद प्रशासन की अनदेखी के बाद रक्तदान समिति द्वारा लगातार डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग,सरकार व नगरपालिका के खिलाफ साकेतिक धरना दिया था।उसके बाद उपजिलाधिकारी सितारगंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर विरोध करते हुए प्रशासन व नगरपालिका तथा प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाया था तथा डेंगू से बचाने के लिए गुहार लगाई थी। जिसके बाद कल नगरपालिका द्वारा नगर में मच्छर मारने के लिए कुछ गली मोहल्लों में फोगिग मशीन से छिड़काव कराया था। लेकिन आज विधायक सौरभ बहुगुणा ने भी नगर में फोगिग मशीन से छिड़काव शुरू करवाया। उनका कहना था कि बड़ी अच्छी पहल रक्तदान समिति द्वारा की गई है क्योंकि क्षेत्र मे डेगू ने अपने पेर पसारे है। मै आप से माफी चाहता हूँ। मैं गाँवो में लगा हुआ था। लेकिन नगरपालिका को इस बारे में कदम उठाना चाहिए था चेयरमेन है उसकी नगर में जिम्मेदारी बनती है। लेकिन आज मच्छरों को मारने के लिए मेरे द्वारा व नगरपालिका के अधिकारियों की पहल पर डेंगू के लिए नगर में छिड़काव शुरू करवाया है।

 

1 COMMENT

  1. Great post. I used to be checking continuously this blog and I am
    impressed! Very useful info specifically the last
    phase 🙂 I handle such info much. I used to be looking for this certain info for
    a very long time. Thanks and best of luck.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here