Home उत्तराखण्ड अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर भेजा जेल

अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर भेजा जेल

371
1
SHARE

जोशीमठ पुलिस ने एक व्यक्ति को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि रविवार को फोन पर लक्सर हरिद्वार निवासी सतीश कुमार पुत्र विशंभर सिंह ने प्रकाश लाल निवासी सुराई टोटा जोशीमठ जिला चमोली को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया । ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
व्यापार सभा जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने बताया कि एक व्यापारी दूसरे व्यापारी को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर रहा है जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा था इसलिए व्यापारियों ने मिलकर पुलिस को इस पूरे मामले की शिकायत की और पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा
जोशीमठ थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस एक्ट में मामले को दर्ज करके अभियुक्त को जेल भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही जारी है पूरे मामले में जोशीमठ के सभासद अमित सती ने भी रोष प्रकट करते हुए पुलिस से ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है प्रदीप, महावीर ,जयप्रकाश भट्ट और बड़गांव निवासी रघुवीर सिंह भंडारी ने इस पूरे मामले में चिंता जाहिर की है

1 COMMENT

  1. Howdy just wanted to give you a quick heads up.
    The words in your article seem to be running off the screen in Firefox.
    I’m not sure if this is a format issue or something to do
    with web browser compatibility but I figured I’d post to let you know.

    The layout look great though! Hope you get the issue solved soon. Cheers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here