Home उत्तराखण्ड क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे…शादाब...

क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे…शादाब आलम

444
0
SHARE

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

काशीपुर शहर के मशहूर युवा समाजसेवी और उद्योगपति इंजीo शादाब आलम ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि उन्होंने सरकार को क्षेत्र के विकास हेतु जो 10 बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव दिया था उस पर शहर के काफी सारे बुद्धिजीवियों और आदर्श नागरिकों ने गंभीरता से लिया और जिस प्रकार इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए एक फोरम का गठन किया गया है वह सराहनीय है और आशा है क्षेत्र के विकास के लिए यह फोरम मील का पत्थर साबित होगा इंजीo शादाब आलम ने कहा कि पूर्व केजीसीसीआई अध्यक्ष राजीव घई योगेश जिंदल डॉ एस पी गुप्ता और बार एसोसिएशन अध्यक्ष सरदार इंदर सिंह आदि ने आगे आकर शहर की समस्याओं के निवारण हेतु जो पहल की है उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं ,इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि काशीपुर को जिला बनाने, बिजली दरों को कम कराने, उद्योग धंधों को सरकारी सहायता दिलाने, क्षेत्र में सिटी बस सेवा चालू करने ,ट्रैफिक कंट्रोल, सफाई व्यवस्था, महिला सुरक्षा, रोजगार के अवसर को बढ़ाने ,स्पोर्ट्स स्टेडियम के हालात में सुधार करने ,स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और ओवर ब्रिज के अति शीघ्र निर्माण आदि योजनाओं पर इस फोरम को जहां भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह सहायता के लिए तैयार हैं इस संदर्भ में इंजीनियर शादाब आलम ने राजीव घई और योगेश जिंदल से औपचारिक भेंट वार्ता करके फोरम के प्रति सहयोग का आश्वासन दिया और उनके इस कदम की भूरी भूरी सराहना की इंजीनियर शादाब आलम ने कहा क्षेत्र के विकास के प्रति प्रत्येक नागरिक को सचेत रहने की आवश्यकता है क्योंकि नगर क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब इस क्रम में सभी लोगों का सहयोग प्राप्त हो कोई भी समाज सेवी संस्था यदि क्षेत्र के विकास के लिए आगे आती है और यहां के मूलभूत समस्याओं पर काम करती है तो इंजीनियर शादाब आलम का सहयोग उनको सदैव मिलता रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here