Home उत्तराखण्ड VSAT ( very small aperture terminal satellite)से जुड़ेगे की अब ग्राम पंचायतें

VSAT ( very small aperture terminal satellite)से जुड़ेगे की अब ग्राम पंचायतें

381
0
SHARE

केंद्र सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सेवा को और मजबूत करने जा रही है संचार सेवा के क्षेत्र में आने वाले समय में एक और सराहनीय कदम केंद्र सरकार के द्वारा उठाया जा रहा है उत्तराखंड के तमाम सीमावर्ती क्षेत्रों में वीसेट के माध्यम से ग्राम पंचायतों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने का प्रोग्राम तैयार हो चुका है ग्राम पंचायतों में वी सेट के माध्यम से संचार गति को और तेजी से बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है आने वाले समय में सभी ग्राम पंचायतों ,सरकारी स्कूलों , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सरकार वीसेट लगाकर ग्रामीणों को संचार माध्यम से जोड़ेगी जिन क्षेत्रों में आज भी संचार सेवाएं नहीं पहुंच पाई हैं लोगों को इस डिजिटल की आधुनिक दुनिया में भी कोषों दूर जाकर अपने महत्वपूर्ण कार्य संपन्न करने पड़ते थे अब गांव में ही रहकर लोग बैंकिंग से लेकर अन्य महत्वपूर्ण चीजों से जुड़ने का मौका मिलेगा । चमोली जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में जहां आज भी संचार सेवाएं नहीं पहुंच पाई है वहां भी इस तरीके की तकनीकों का प्रयोग करके संचार सेवा में सरकार एक और सराहनीय कदम उठाकर संचार में सुधारी करण करने का प्रयास कर रही है इस सिस्टम को एक प्राइवेट कंपनी फ्यूजीयामा इंस्टॉल कर रही है ठंड समाप्त होने के बाद बताया जा रहा है कि कंपनी के द्वारा सभी ऊंचाई वाली ग्राम पंचायतों में इस सिस्टम को लगाया जाएगा ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि इस तरीके के सिस्टम लगने से ग्राम पंचायतें मजबूत होंगी लोगों को आवश्यक दस्तावेज बनाने के लिए भी तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे कहां की स्कूली बच्चों के प्रमाण पत्र ऑनलाइन क्लास आसानी से संचालित की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here