Home उत्तराखण्ड धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी औली की सुंदरता

धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी औली की सुंदरता

475
0
SHARE

औली में अतिक्रमण को लेकर जोशीमठ की उप जिला अधिकारी का कहना है कि औली में जो अतिक्रमण किया जा रहा है उसे आने वाले समय में औली की सुंदरता खत्म हो जाएगी एसडीएम ने बताया कि प्रशासन के द्वारा नए अतिक्रमण को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है साथ ही आने वाले समय में जो भी व्यक्ति औली में नए अतिक्रमण करेगा उसके अतिक्रमण को हटाया जाएगा मंगलवार को प्रशासन की टीम द्वारा औली में लगभग 5 अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही अन्य अतिक्रमणकारियों को 10 दिन का नोटिस भी दिया गया है जोशीमठ की उप जिलाधिकारी से मिलकर सलुड गांव के लोगों ने बैठक की, बैठक में गांव के लोगो ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उनकी आजीविका बर्बाद हो गई है औली में कुछ महीने व्यवसाय करके वह अपने परिवार का पालन पोषण करना चाहते हैं इसलिए उनके द्वारा औली में कच्चा निर्माण किया गया है और उस पर दुकानें खोली गई है लेकिन अब प्रशासन उसको हटा रहा गांव के स्थानीय निवासी भरत सिंह कुंवर का कहना है कि सलू ड गांव के लोगों को 10 मुठ्ठी भूमि सरकार के द्वारा उनको दी गई है और उसी पर लोग अपनी दुकानें बना रहे हैं लेकिन प्रशासन उनको हटा रहा है इससे उनकी आजीविका पर काफी प्रभाव भी पड़ रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here