Home उत्तराखण्ड चमोली में फूटा कोरोना बम ,आज राज्य में 549 कोरोना पॉजिटिव मामले आए...

चमोली में फूटा कोरोना बम ,आज राज्य में 549 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।

446
0
SHARE

चमोली में फूटा कोरोना बम

जिले में शुक्रवार को 82 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। #जिसमें गौचर से 26, जोशीमठ से 19, कर्णप्रयाग से 10, नारायणबगड से 7, गोपेश्वर 5, देवाल से 4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इसके अलावा पीपलकोटी, घाट व दशोली से 3-3 और गैरसैंण व आदिबद्री से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज शुरू कर दिया है।

उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज बढ़कर 57,042 हो गए

आज राज्य में 549 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।

वहीं 524 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट गए ।

अब तक राज्य में कुल 829 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है ।

और आज राज्य में कुल 5692 सक्रिय कोरोना मामले हैं ।

राज्य की डबलिंग दर 92.16 दिन हो गई है ।

राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर  87.93% हो गया है ।

आज अल्मोड़ा में 22

बागेश्वर में 09

चमोली में 73

चम्पावत में 22

देहरादून में 183

हरिद्वार में 28

नैनीताल में 86

पौड़ी में 41

पिथौरागढ़ में 11

रुद्रप्रयाग में 26

टिहरी में 20

उधमसिंह नगर में 14

उत्तरकाशी में 14

मामले सामने आये

राज्य में आज कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मृत्यु हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here