Home उत्तराखण्ड एसएसबी ने लाखों की आतिशबाजी व चाइनीज मटर पकड़ी।

एसएसबी ने लाखों की आतिशबाजी व चाइनीज मटर पकड़ी।

227
0
SHARE

स्थान- खटीमा- उधम सिंह नगर।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

दीपावली का सीजन नजदीक आते ही खटीमा नेपाल बॉर्डर पर नेपाल के रास्ते चाइनीस पटाखों की तस्करी का काम शुरू हो चुका है बीती देर रात नेपाल सीमा पर सुरक्षा को तैनात एसएसबी के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर मेला घाट भाई स्कूल के पास से नेपाल से तस्करी के सामान को लेकर आ रही पिकअप जीप को पकड़ा है जिसमें तलाशी लेने पर एसएसबी की टीम को लाखों रुपए के चाइनीस पटाखे वह चाइनीस मटर बरामद हुई है हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। वही मेला घाट एसएसबी के कम्पनी कमांडर मनोहर लाल ने बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि नेपाल की तरफ से तस्करी का सामान लेकर मेलाघाट 22 पुल से एक पिकप जीप गुजरने वाली है।जिस पर एसएसबी ने तस्करों को पकड़ने के लिए उक्त स्थान की नाकेबंदी कर दी।देर रात नेपाल से तस्करी का सामान लेकर आ रही पिकप जीप को जब रोका गया तो जीप चालक जीप को छोड़ अंधेरे का फायदा उठा मौके से भागने में सफल रहा।वही जीप की तलाशी लेने पर एसएसबी को एसएसबी को मौके पर से 34 बोरे चाइनीज मटर व 90 पैकेट इलेक्ट्रिक पटाखे बरामद हुए है।एसएसबी ने सभी सामान को सीज कर इनकी कीमत 9 लाख 1 हजार के करीब आंकी है।पकड़े गए समान को कस्टम के सपुर्द कर दिया गया है।

बाइट 1- मनोहर लाल, कम्पनी कमांडर, एसएसबी कम्पनी मेलाघाट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here