Home उत्तराखण्ड हेल्थ वर्करों का हुआ टीकारण

हेल्थ वर्करों का हुआ टीकारण

204
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट /गिरीश चंदोला

थराली .वैश्विक महामारी के रूप में विश्व भर में आतंक मचा रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारतीय वैक्सीन पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही है मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली से भी कोरोना वेक्सीनेशन की शुरुआत की गई ,थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी प्रवीण नेगी को लगाया गया ,वहीं 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले टीकाकरण अभियान में थराली विकासखंड के कुल 288 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है ,मंगलवार को वैक्सीनेशन की शुरुआत पर कुल 89 पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया ,टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स को चिकित्सको की देखरेख में निगरानी कक्ष में भी रखा गया समाचार लिखे जाने तक वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन रूम में रखे किसी भी स्वास्थ्य कर्मी पर कोरोना वैक्सीन का किसी भी तरह का कोई भी दुष्प्रभाव नही देखा गया

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा थराली में 4 फरवरी तक टीकाकरण अभियान चलेगा जिसमे 289 हेल्थ वर्कर को कोरोना का टीका लगाया जाना है उन्होंने कहा कि मंगलवार को ऐसे हेल्थ वर्करों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है जिन्हें लंबे समय से डाइबिटीज या फिर हाइपरटेंशन की शिकायत रही थी लेकिन ऐसे हेल्थ वर्कर पर भी वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नही नजर आया डॉ चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि सभी अपनी बारी आने पर कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here