Home उत्तराखण्ड ब्लॉक प्रमुख देवाल ने किया विकासखण्ड के मेधावी छात्रों का सम्मान

ब्लॉक प्रमुख देवाल ने किया विकासखण्ड के मेधावी छात्रों का सम्मान

328
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

ब्लॉक सभागार देवाल में ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने विकासखण्ड के सभी राजकीय इंटर कॉलेज और हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसके साथ ही उन्होंने देवाल विकासखण्ड में इंटरमीडिएट में 86प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने राजकीय इंटर कालेज देवाल के दीपक कुनियाल और हाई स्कूल में 93 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शक्ति कुनियाल को सम्मानित कर सभी मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ,ब्लॉक सभागार में विकासखण्ड के 8 इंटर कालेज और 16 हाई स्कूल के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ,वहीं अपने उद्बोधन में ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने यूपीएससी में 257 रैंक के साथ आईएएस बनने पर देवाल के सुदूरवर्ती गांव रामपुर की प्रियंका को बधाइयां देते हुए कहा कि ये पूरे विकासखण्ड के लिए गौरव का पल है ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि विकासखण्ड सहित प्रत्येक इंटर कालेज में लाइब्रेरी और विकासखण्ड में एक कोचिंग संस्थान की स्थापना उनके द्वारा की जाएगी सम्मान समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवाल गोपाल दत्त कुनियाल, ज्येष्ठ प्रमुख संगीता बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला सहित विकासखण्ड के हाई स्कूल और इंटर कालेजो के प्रधानाचार्य ,मेधावी छात्र और उनके अभिभावक मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here