Home उत्तराखण्ड देव भूमि की माटी और पंच प्रयाग का जल अयोध्या के लिए...

देव भूमि की माटी और पंच प्रयाग का जल अयोध्या के लिए रवाना

345
0
SHARE

देवभूमि उत्तराखंड खंड के चारों धाम की मिट्टी और पंच प्रयाग का पावन जल इकट्ठा करके विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया है सोमवार को बद्रीनाथ धाम सहित कलश में जल और मिट्टी इकट्ठा करके भरी गई विभिन्न स्थानों पर दर्शनों के साथ देर शाम को कलश यात्रा जोशीमठ के नरसिंह मंदिर पहुंची जहां नरसिंह मंदिर में कलश और मिट्टी की विशेष पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना के बाद स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीत दिखाएं इससे पहले बद्रीनाथ धाम में माणा गांव की गोरिया जनजाति की महिलाओं ने भी मांग ली गीत गाकर जल और बद्रीनाथ धाम की पावन मिट्टी को भरकर जोशीमठ की ओर रवाना किया ।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष देवी प्रसाद देवली ने बताया कि विधि-विधान से बदरीनाथ धाम में धर्माधिकारी भुवन उनियाल के नेतृत्व में मंदिर परिसर से राम मंदिर निर्माण के लिये मिट्टी एकत्रित की गई। जिसके बाद टीम द्वारा विष्णुप्रयाग से कलश में जल लिया गया। देवली ने बताया कि टीम मंगलवार को नंदप्रयाग व कर्णप्रयाग संगम का जल लेकर रुद्रप्रयाग पहुंचेगी। जहां विहिप कार्यकर्ता केदारनाथ की मिट्टी और रुद्रप्रयाग का जल लेकर टीम के साथ जुड़ेगे। ऐसे ही टिहरी के चम्बा में गंगोत्री और यमुनोत्री की मिट्टी लेकर टीम के सदस्य जुड़ेगे। जिसके बाद देवप्रयाग संगम से जल लेकर 29 जुलाई को हरिद्वार पहुंचेगे। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, राजेश भट्ट, राम गोस्वामी, पवन राठौर, राकेश मैठाणी, मुकेश डिमरी, शान्ता भट्ट, देवेश्वरी और कांती देवी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here