Home उत्तराखण्ड लामबगड़ में वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए निर्देश

लामबगड़ में वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए निर्देश

301
0
SHARE

जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क चौड़ीकरण के कार्य का जायजा लिया। देवस्थानम बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के मध्य नजर अब चारों धाम की यात्रा देश के सभी राज्यों के लिए खोल दी है जिसके बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन वाले स्थानों का एसडीएम जोशीमठ ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।उप जिलाधिकारी ने लामबगड़ स्लाइड पर पहुंचकर स्लाइड पर चल रहे ट्रीटमेंट कार्य का भी निरीक्षण किया उन्होंने एनएच कंपनी के अधिकारियों को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने की बात कही बताया कि स्लाइड पर बार-बार भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो रहा है इसलिए स्लाइड पर एक वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है जिसमें छोटे-बड़े वाहन यात्रा के दौरान आवागमन कर सकते है उन्होंने बताया कि स्लाइड पर मार्ग बाधित न हो और यात्रियों को कोई परेशानी ना हो उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है 400 मीटर के लंबे स्लाइड जॉन पर वैकल्पिक मार्ग बनने से यात्रा में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए एनएच के अधिकारियों को 1 सप्ताह के अंदर वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश जोशीमठ के उप जिलाधिकारी ने दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here