Home कर्नाटक पूर्व विधायक नारायण पाल ने अधिशासी अभियंता को पुष्पगुच्छ भेंट कर विद्युत...

पूर्व विधायक नारायण पाल ने अधिशासी अभियंता को पुष्पगुच्छ भेंट कर विद्युत कटौती पर रोक लगाने का आग्रह किया

299
0
SHARE

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज। क्षेत्र में पिछले दिनों से चल रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय के कोआर्डिनेटर नारायण पाल ने अनोखे ढंग से विरोध दर्ज कराया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को पुष्प गुच्छ भेंट कर क्षेत्र में विद्युत कटौती पर रोक लगाने की का आग्रह किया।

ज्ञात हो कि विगत दिनों से सितारगंज क्षेत्र में लगातार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे क्षेत्र की जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जन समस्याओं को लेकर आज समर्थकों के साथ विद्युत वितरण कार्यालय में पहुंचे नारायण पाल ने एक्शन को पुष्पगुच्छ भेंट कर जनहित में विद्युत कटौती पर रोक लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से जहां जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है वही स्कूली छात्रों व किसानों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान युवा नेता मोहम्मद इश्तियाक अंसारी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी रही है। साथ ही ऊर्जा प्रदेश के रूप में विख्यात उत्तराखंड प्रदेश की छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगानी चाहिए इस दौरान पूरन सिंह चौहान मोहम्मद ताबिर तस्लीम सोनी फिरासत सरताज तारे रिजवान अहमद मोहम्मद सादिक वसीम जीत सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here