Home उत्तराखण्ड महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या करने का विरोध किया...

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या करने का विरोध किया और कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई

345
0
SHARE

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं सहित उनके ड्राइवर को पीट पीटकर निर्मम हत्‍या करने के विरोध में और मृतक साधुओं की आत्मा की शांति के लिए शक्तिफार्म बैकुंठपुर में पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था रतनफार्म प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री सदस्य चन्दन सरकार ने संयुक्त रूप से कहा की कोरोना वायरस की महामारी से सम्पूर्ण भारत लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेकर दो साधु कांदिवली से सूरत गुजरात अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे लेकिन कुछ निहत्थे देशद्रोहियों ने दोनों साधु सहित उनके का ड्राइवर को घेरकर लाठी डंडों से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी जो बहुत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है हमारी भारत सरकार से यह माँग है की संतों के सभी हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सार्वजनिक तौर से फांसी दी जाऐ जिससे भविष्य में होने वाली ऐसी अमानवीय घटनाओं को पूर्ण रूप से रोका जा सके क्योंकि हमारे ऋषि मुनियों ने ध्यान और मोक्ष की गहरी अवस्था में ब्रह्म ब्रह्मांड और आत्मा के रहस्य को जानकर उसे स्पष्ट तौर पर व्यक्त किया हैं वेदों में ही सर्वप्रथम ब्रह्म और ब्रह्मांड के रहस्य पर से पर्दा हटाकर मोक्ष की धारणा को प्रतिपादित कर उसके महत्व को समझाया हैं मोक्ष के बगैर आत्मा की कोई गति नहीं इसीलिए ऋषियों ने मोक्ष के मार्ग को ही सनातन मार्ग माना है मोक्ष का मार्ग धर्म अर्थ काम मोक्ष में मोक्ष अंतिम लक्ष्य है यम नियम अभ्यास और जागरण से ही मोक्ष मार्ग पुष्ट होता है जन्म और मृत्यु मिथ्‍या है जगत भ्रमपूर्ण है ब्रह्म और मोक्ष ही सत्य है मोक्ष से ही ब्रह्म हुआ जा सकता है इसके अलावा स्वयं के अस्तित्व को कायम करने का कोई उपाय नहीं ब्रह्म के प्रति ही समर्पित रहने वाले को ब्राह्मण और ब्रह्म को जानने वाले को ब्रह्मर्षि और ब्रह्म को जानकर ब्रह्ममय हो जाने वाले को ही ब्रह्मलीन कहते हैं सनातन धर्म के सत्य को जन्म देने वाले अलग अलग काल में अनेक ऋषि हुऐ हैं उक्त ऋषियों को दृष्टा कहा जाता है अर्थात जिन्होंने सत्य को जैसा देखा वैसा कहा इसीलिए सभी ऋषियों की बातों में एकरूपता है जो उक्त ऋषियों की बातों को नहीं समझ पाते वही उसमें भेद करते हैं जो अज्ञानता और कायरता का प्रमाण होता है
इस दौरान मृतक संतों को श्रद्धांजलि देने में शक्तिफार्म संस्था सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ सचिव श्रीवास पाल उपसचिव राकेश बैरागी कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी चन्दन सरकार विजय चन्द सीमा सरकार रतनफार्म प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री अजय साना गोविन्द मण्डल अजय दे निधू मण्डल असीम दे गोपाल मण्डल असीम शील शक्ति सरकार निरंजन मिस्त्री वासुदेव सरकार बाबू दास उर्मी सरकार कंकन मण्डल शीबू मण्डल आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here