Home उत्तराखण्ड सेनेटाइजर कर कोरोना को रोकने रोड में उतरा पालिका बोर्ड

सेनेटाइजर कर कोरोना को रोकने रोड में उतरा पालिका बोर्ड

439
1
SHARE

स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

नगर पालिका बोर्ड ने आनन फानन में लिया सेनेटाइज का फैसला

सितारगंज। जनता कर्फ्यू के बीच वीरान सड़कों में कोरोना संक्रमण को हवा में ही खत्म करने के लिए नगर पालिका बोर्ड ने स्प्रे मशीन के जरिए सड़कों को सैनिटाइज किया है। नगर पालिका अध्यक्ष. अधिशासी अधिकारी एवं सभासदों ने नगरपालिका कर्मचारियों के साथ शहर के किच्छा, खटीमा, सिडकुल और जेल केम रोड में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया। इस दौरान आमजन से जनता कर्फ्यू में समर्थन की अपील की गई।
कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू मैं सभी का समर्थन रहा बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा इस बीच नगर पालिका बोर्ड ने आनन-फानन में निर्णय लिया तड़के 6:00 बजे चेयरमैन हरीश दुबे और सभासद रवि रस्तोगी ने बोर्ड के सदस्यों को एकत्र किया जिसके बाद सड़कों को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया। सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण सड़कों को सैनिटाइज करने का बीड़ा सभासदों ने स्वयं उठाया सभासद रवि रस्तोगी ने शहर के विभिन्न सुनसान मार्गो को स्प्रे मशीन के जरिए स्वयं ही सैनिटाइज किया। इस दौरान नगरपालिका बोर्ड भी साथ रहा। पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों को सैनिटाइज करने का निर्णय अचानक लिया गया था। जिसके बाद आनन-फानन में स्प्रे मशीन और सैनिटाइज सामग्री को एकत्र किया गया। सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि वीरान सड़कों में आवाजाही नहीं होने से सैनिटाइज का प्रयोग शत प्रतिशत सफल रहेगा। शहर वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए नगर पालिका बोर्ड ने जनहित का फैसला लेकर वीरान सड़कों को सेनीटाइज किया है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सरिता राणा सफाई निरीक्षक जसवीर सिंह सभासद. सचिन गंगवार. नितिन चौहान. लक्ष्मण राणा. जिलानी अंसारी. पंकज गहतोड़ी. राधेश्याम सागर. रहमत हुसैन. अकरम बेक. जहूर इस्लाम. पंकज रावत. दीपक गुप्ता पर्यावरण मित्र बिन्नू बाल्मीकि. कन्हैया बाल्मीकि. चांद बाल्मीकि. होरीलाल आदि मौजूद रहे

1 COMMENT

  1. Hi! I simply would like to offer you a big thumbs up for
    the great info you’ve got right here on this post.
    I will be returning to your website for more soon.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here