Home उत्तराखण्ड बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संघर्ष समिति नए सौंपा ज्ञापन

बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संघर्ष समिति नए सौंपा ज्ञापन

313
0
SHARE

जोशीमठ बचाव संघर्ष समिति ने जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं को देखते हुए उप जिला अधिकारी अनिल कुमार चनिया ल के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है जिसमें 5 मार्च तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की व्यवस्था के साथ-साथ दवा एवं स्टाफ नर्सों की व्यवस्था करने की मांग की गई है संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि जोशीमठ सीमा का अंतिम ब्लाक मुख्यालय है यहां से बद्रीनाथ, हेमकुंड, की यात्रा होती है साथ ही फूलों की घाटी, ओली जैसे ट्रैकिंग मार्ग उपस्थित हैं लेकिन जोशीमठ में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में है जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है संघर्ष समिति के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि 80,000 की आबादी वाले ब्लॉक में एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ है जहां पर सारी जनता इलाज के लिए पहुंचती है लेकिन यहां केवल मरीजों को रेफर कर दिया जाता है जिससे गरीब असहाय लोग काफी परेशान रहते हैं उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जानी चाहिए ताकि संघर्ष समिति आंदोलन के लिए बाध्य न हो साथ ही पूर्व में 108 की लापरवाही से गर्भवती महिलाओं की मौत पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि 108 की लापरवाही पर एक जांच कमेटी बनाई जाए और इस पर उचित जांच की जाए ताकि लापरवाह लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके ज्ञापन देने वालों में नगरपालिका के वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रसाद सती, पूर्व अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद , नगर पालिका से सभासद अमित सती, कमल रतूड़ी ,अतुल सती, जयप्रकाश भट्ट, लक्ष्मी लाल, श्रीमती ललिता देवी ,श्रीमती मीना देवी आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here