हेलंग मारवाड़ी बाईपास के विरोध में 73 से जोशीमठ नगर वासी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अभी तक हेंलग मारवाड़ी बाईपास का समाधान नहीं हो पाया है आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार मारवाड़ी बाईपास बनाकर जोशीमठ नगर का अस्तित्व संकट में डाल रही है जो नगर वासियों को जरा भी मंजूर नहीं है कहा कि सरकार ने जब जोशीमठ के पास से बाईपास बनाने की बात कही है , साथ ही गुलाब कोटी से पैनी तक सर्वे करने की बात भी कहिए है तो इस बार क्यों नहीं एनएच या बीआरओ कार्रवाई कर रहा है इससे साफ पता चलता है कि जोशीमठ के अस्तित्व के साथ वर्तमान केंद्र सरकार और राज्य सरकार गंभीर नहीं है सरकार व्यापारियों के अस्तित्व को खतरे में डाल कर उनको आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाना चाहती है साथी आंदोलनकारियों ने इस पूरे मामले में अब उग्र आंदोलन करने की रणनीति भी तैयार कर ली है
Magnificent web site. Lots of useful information here. I’m sending it to a few friends ans also
sharing in delicious. And certainly, thank you in your effort!
Participate inn the thrilling Pinnacle $500 Each day Race,
a competitors where participants contend for a each day prize of $500.
Feel free to surf to my page; Joe2006.com