Home उत्तराखण्ड 73 दिन से धरने पर डटे हैं आंदोलनकारी

73 दिन से धरने पर डटे हैं आंदोलनकारी

182
1
SHARE

हेलंग मारवाड़ी बाईपास के विरोध में 73 से जोशीमठ नगर वासी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अभी तक हेंलग मारवाड़ी बाईपास का समाधान नहीं हो पाया है आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार मारवाड़ी बाईपास बनाकर जोशीमठ नगर का अस्तित्व संकट में डाल रही है जो नगर वासियों को जरा भी मंजूर नहीं है कहा कि सरकार ने जब जोशीमठ के पास से बाईपास बनाने की बात कही है , साथ ही गुलाब कोटी से पैनी तक सर्वे करने की बात भी कहिए है तो इस बार क्यों नहीं एनएच या बीआरओ कार्रवाई कर रहा है इससे साफ पता चलता है कि जोशीमठ के अस्तित्व के साथ वर्तमान केंद्र सरकार और राज्य सरकार गंभीर नहीं है सरकार व्यापारियों के अस्तित्व को खतरे में डाल कर उनको आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाना चाहती है साथी आंदोलनकारियों ने इस पूरे मामले में अब उग्र आंदोलन करने की रणनीति भी तैयार कर ली है

1 COMMENT

  1. Magnificent web site. Lots of useful information here. I’m sending it to a few friends ans also
    sharing in delicious. And certainly, thank you in your effort!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here