Home उत्तराखण्ड सितारगंज में गूंजी हसन हुसैन या हुसैन की सदाएं

सितारगंज में गूंजी हसन हुसैन या हुसैन की सदाएं

299
0
SHARE

 

स्थान- सितारगंज- उत्तराखंड

रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

मुस्लिमों का पवित्र त्यौहार चिल्लम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितारगंज शहर में मनाया गया। जिसमें शहर लंगर लुटाए जाते हैं आसपास के गांव के लोगों ने सितारगंज शहर पहुंचकर बिष्टि चौराहे से लेकर कोतवाली सितारगंज अमरिया चौक होते हुए ताजियो को भिटौरा गांव में स्थित कर्बला में ताजियों को दफनाया गया।

बता दे कि चेल्लम शरीफ पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हसन हुसैन को इराक के बगदाद में स्थित कर्बला के मैदान में शहीद कर दिया गया था तभी से मुस्लिम समाज के लोग हुसैन की याद में याद में हर वर्ष चिहलम मनाते हैं जिसमें बड़ी अकीदत के साथ ताजियों को सजाकर शहर के मुख्य सड़कों पर होते हुए कर्बला तक ले जाते हैं और उनको दफनाने की रस्म अदा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here