Home उत्तराखण्ड मंदिर समिति के दिवंगत कर्मचारी स्व राकेश डिमरी के आश्रित को नौकरी...

मंदिर समिति के दिवंगत कर्मचारी स्व राकेश डिमरी के आश्रित को नौकरी एवं 5 लाख आर्थिक मदद।

420
1
SHARE

। श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने केदारनाथ धाम में सेवा के दौरान 3 अगस्त को दिवंगत हुए मंदिर समिति कर्मचारी स्व राकेश डिमरी के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वरूप पांच लाख रूपये तथा उनकी पत्नी ज्योति देवी को मंदिर समिति में रोजगार दिये जाने का आदेश पत्र भी सौंपा। उन्हें सांत्वना दी तथा ढ़ाढस बंधाया। इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर समिति का प्रयाश है कि तीर्थ यात्रियों की सुख-सुविधाओं का ख्याल रखा जाये। विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, ओंकारेश्वर मंदिर का सोंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों के विषय में जानकारी दी उन्होंने‌

बताया कि माननीय सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को कालीमठ मंदिर‌ में निर्माण कार्य किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। केदारनाथ धाम में दर्शन पंक्ति में शैल्टर बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
तथा श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में रिकार्ड यात्री आने पर खुशी जतायी। बताया अभी तक रिकार्ड साढे 17 लाख से अधिक तीर्थ यात्री दोनों धाम पहुंचे हैं।
इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य अरूण मैठाणी सहित कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी
विशेष कार्याधिकारी (जन संपर्क) ए.एस.नेगी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, फार्मैसी प्रभारी डा.हर्षवर्धन बेंजवाल,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल
डा.हरीश गौड़, कृति भट्ट आदि मौजूद रहे।
तत्पश्चात मंदिर समिति के ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ कार्यालय में मंदिर समिति उपाध्यक्ष एवं प्रचार-प्रसार एवं प्रकाशन उप समिति अध्यक्ष अशोक खत्री की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई जिसमें मंदिर समिति सदस्य अरूण मैठाणी, कार्याधिकारी एन.पी जमलोकी, ओएसडी(जनसंपर्क ) ए.एस.नेगी, फीचर लेखिका श्रीमती कृति भट्ट,अमित राणा
ने भाग लिया बैठक में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ सहित अधीनस्थ एवं दस्तूर धारी मंदिरों के प्रचार प्रसार हेतु ब्रोसर बनाने तथा विज्ञापन नीति पर चर्चा हुई।बैठक का संचालन प्रचार-प्रसार समिति के सदस्य सचिव/मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने किया।

1 COMMENT

  1. Simply wish to say your article is as surprising.
    The clearness in your post is simply spectacular and i can assume you’re an expert on this subject.
    Fine with your permission let me to grab your feed to keep up
    to date with forthcoming post. Thanks a million and please keep up the enjoyable work.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here