Home उत्तराखण्ड जाम और पेट्रोल डीजल की कमी से चारों धाम यात्री परेशान

जाम और पेट्रोल डीजल की कमी से चारों धाम यात्री परेशान

385
1
SHARE

चमोली जनपद में पिछले 4 दिनों से पेट्रोल और डीजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है बद्रीनाथ मार्ग पर कहीं भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल नहीं मिल रहा है जिसे तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक और जहां तीर्थयात्री जाम से परेशान हैं तो वहीं दूसरी और पेट्रोल डीजल ना मिलने से काफी दिक्कतों का सामना को करना पड़ रहा है।
जनपद में 10 से 15 घंटे तक तीर्थयात्री जाम में फंसे हुए हैं जिससे तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ हैं वहीं जाम लगने के कारण मुख्य बाजारों में आवश्यक चीजें भी समय पर नहीं पहुंच पा रही है

बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्री पेट्रोल पंप पर रात बिता रहे हैं लेकिन उन्हें पेट्रोल नहीं मिल रहा है जिससे पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ तीर्थयात्रियों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है तीर्थ यात्रियों का कहना है कि सरकार को यात्रा से पहले इस तरीके की व्यवस्था समय पर कर देनी चाहिए लेकिन कहीं भी यात्रा मार्ग पर पेट्रोल नहीं मिल रहा है कुल मिलाकर बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर जहां पेट्रोल पंप है वहां अभी भी पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है
जोशीमठ के उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर बार-बार जाम लगने के कारण पेट्रोल डीजल के टैंकर जाम में फंस रहे हैं जो कि समय पर पेट्रोल पंप नहीं पहुंच पा रहे हैं। बताया कि जाम से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है
वहीं जोशीमठ पेट्रोल डीजल पम्प मालिक लालमणि सेमवाल का कहना है कि ऋषिकेश से लेकर जोशीमठ तक पहुंचने में डीजल पेट्रोल के टेन्कर को जाम में फंसना पड़ रहा है जिसकी वजह से समय पर वाहन जोशीमठ नहीं पहुंच पा रहा है और यह दिक्कतें बढ़ रही हैं जल्द ही व्यवस्था को ठीक कर लिया जाएगा

1 COMMENT

  1. Greetings! Quick question that’s completely off topic.
    Do you know how to make your site mobile friendly? My site looks weird
    when viewing from my iphone. I’m trying to find a theme
    or plugin that might be able to correct this problem. If you have
    any suggestions, please share. Many thanks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here