Home उत्तराखण्ड आराध्य देवी जगदी शीला इन दिनों उत्तराखंड के भ्रमण पर

आराध्य देवी जगदी शीला इन दिनों उत्तराखंड के भ्रमण पर

287
0
SHARE

आराध्य देवी जगदी शीला इन दिनों उत्तराखंड के भ्रमण पर है जहां देवी अपने भक्तों को दर्शन दे रही है पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के द्वारा पिछले 20 सालों से इस डोली का भ्रमण कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में किया जा रहा है जिसके तहत जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में शनिवार देर रात को डोली का स्वागत स्थानीय लोगों ने किया इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि डोली 20 सालों से भ्रमण कर रही है और इस वर्ष गंगा दशहरा के पावन अवसर पर 12 जून को देवी अपने भक्तों को दर्शन देकर अपने मंदिर में विराजमान हो जाएगी
वही मंत्री प्रसाद नैथानी ने चुनाव में कांग्रेस की हार को एक बार फिर से लोकतंत्र की जीत बताया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कई कमियां रही होंगी इसलिए जनता ने उन्हें इस बार सत्ता में नहीं आने दिया उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि अब उनकी पूरी जिम्मेदारी है कि वह पहाड़ों में हो रहे पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी के मुद्दों का हल निकाल कर उत्तराखंड का चौमुखी विकास करें मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस को उत्तराखंड में नए सिरे से खड़ा करना होगा और कांग्रेस एक बार फिर से उत्तराखंड में नहीं बल्कि पूरे देश में वापसी करेगी और एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना करेगी इस दौरान डोली के स्वागत में माधव प्रसाद सेमवाल, लालमणि सेमवाल, कमल रतूड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश रावत, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी ,पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, टीका प्रसाद, अनिल साह, अजय रतूड़ी आदि लोग शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here