Home उत्तराखण्ड यात्रा व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे मुख्य सचिव

यात्रा व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे मुख्य सचिव

237
0
SHARE

उत्तराखण्ड मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूडी, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर एवं आपदा प्रबन्धन सचिव अमित नेगी ने रविवार को बद्रीनाथ पहुॅचकर कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, तत्पकुण्ड, धाम के आंत्रिक पैदल मार्गो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाऐं चाक-चैबन्द करने के निर्देश दिए। बद्रीनाथ धाम में जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति द्वारा अभी तक किए गए कार्यो पर मुख्य सचिव ने संतोष व्यक्त किया।

मुख्य सचिव रविवार को 11.45 बजे सेना के हैलीकाफ्टर से ब्रदीनाथ धाम पहुॅचे। भगवान बद्रीनाथ के मंदिर में मथा टेक कर सुरक्षित यात्रा की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ धाम में यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने यात्रा को लेकर धाम में अभी तक किए गए कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यात्राकाल में सभी व्यवस्थाओं को चाक चैबन्द रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मुख्य सचिव को धाम में बिजली, पानी, आवास, शौचायल, पार्किंग, खाद्यान्न आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधाओं सहित धाम में संचालित विभिन्न कार्यो की प्रगति की जानकारी दी। वही पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने भी श्रृद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, एसडीएम वैभव गुप्ता, सीएमओ डा0 एके डिमरी, बीकेटीसी के सहायक अभियंता विपिन तिवारी सहित जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, लोनिवि, पर्यटन, आपदा, ग्रेफ, नगर पंचायत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here