Home उत्तराखण्ड श्री कैंची धाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों को लेकर हुआ ये...

श्री कैंची धाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला

18
0
SHARE

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत श्री कैंची धाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) सम्पन्न*

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत 28.15 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले श्री कैंची धाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को इस प्रोजेक्ट में मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण,

मूलभूत सुविधाओं के विकास तथा मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के साथ ही विजिटर सेन्टर, ड्राइवरों के लिए वेटिंग हॉल, मंदिर परिसर में पूर्व निर्मित पुल के अतिरिक्त एक ओर पैदल सेतु के निर्माण के कार्य को सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में प्र0 वि0 द्वारा प्रस्तावित कार्यों हेतु मैसर्स फॉर कन्सलटेंट प्रा0 लि0 के माध्यम डीपीआर गठित करायी गई है।

बैठक में सचिव श्री सचिन कुर्वे, अपर सचिव श्री सी रविशंकर सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।