Home उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

405
0
SHARE

देहरादून। अगले दो दिन पूरे प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। मौसम केंद्र प्रभारी बिक्रम सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी। 23 जुलाई को भी यही क्रम जारी रहेगा जबकि 27 जुलाई तक हर दिन बारिश होने का अनुमान वक्त किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश से ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। ऐसे में एडवाइजरी जारी कर सरकार को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि बारिश से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके। मौसम विज्ञान ने चारधाम, कैलास मानसरोवर यात्रियों को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग स्थिती पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि उत्तराखंड में पिथोरागढ़ बारिश से सबसे जादा प्रभावित जिला रहा है जहां अभी भी कई सडकें बंद पड़ी हैं। साथ ही चमोली जिले में भी बादल फटने की खबरें आ रही हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी बारिश जारी है जिससे नदियों का जलस्तर लगातार खतरे के निशान की और बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here