Home उत्तराखण्ड हीरोईन तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार

हीरोईन तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार

338
0
SHARE

दीपक भारद्वाज
सितारगंज। एस०एस०पी० ऊधमसिंहनगर के निर्देशानुसार नशामुक्ति अभियान के तहत सितारगंज कोतवाली के हाथ लगी पहली बार बड़ी कामयाबी। मुखबिर की सूचना पर सी०ओ०खटीमा कमला बिष्ट ने बटेस्वर की चक्की के पास चैराहे पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को 675 ग्राम अवैध हीरोइन के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार। पुलिस के हाथ लगे क्षेत्र में हीरोइन तस्करी करने को लेकर कुछ अहम सुराग। पुलिस ने हीरोइन तस्कर को एन०डी०पी०एस०एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा जैल। पूरे उत्तखण्ड में इतनी बड़ी हीरोईन तस्करी को ले जाते हुए पहली बार सितारगंज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। क्योंकि 675 ग्राम हिरोईन जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग करोड़ रुपये आंकी गयी है।ये हिरोईन दिल्ली से लाकर सिडकुल सितारगंज के किसी बड़े हिरोईन तस्कर के पास जानी थी। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसे बरामद कर लिया।
इस मामले का खुलासा करते हुए ए०एस०पी०ऊधमसिंहनगर देवेन्द्र पींचा ने बताया कि कल बटेस्वर की चक्की के पास चैरहे पर पुलिस चैकिंग के दौरान ये संदिग्ध युवक को रोककर जब सी०ओ०खटीमा कमला बिष्ट ने तलाशी ली तो इसके पास से 675 ग्राम हीरोइन मिली।जिसपर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके थाने ले आयी। पुलिस पूछताछ ने हिरोईन तस्कर युवक ने अपना नाम राजकुमार सरकार पुत्र निर्मल सरकार निवासी उकरोली सिडकुल सितारगंज ऊधमसिंहनगर बताया है। साथ ही इसके द्वारा दिल्ली से लाकर सिडकुल में ही इसकी खपत होना बताया गया है। कुछ अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे है जिसपर पुलिस जांच कर रही है।कि कहा तक हिरोईन तस्करी के तार जुड़े हुए है। पुलिस आरोपी तस्कर पर एन०डी०पी०एस०एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जैल भेज रही है।वही पुलिस के बड़े अधिकारी एस०एस०पी० व ए०एस०पी० ने सितारगंज पुलिस की सराहनीय कार्य को देखते हुए टीम को 2 हजार व डेढ हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here