टिहरी विकास प्राधिकरण में तैनात सहायक अभियंता पंकज पाठक का पुतला हरिद्वार में फूंका गया

विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता पंकज पाठक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हरिद्वार में महिलाओं ने पंकज पाठक के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंक डाला। इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सहायक अभियंता पाठक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनकी संपत्ति की जांच कराने की मांग भी उठाई।

सहायक अभियंता पंकज पाठक वर्तमान में टिहरी विकास प्राधिकरण में तैनात हैं। इससे पहले वह हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में तैनात थे। बुधवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में एकत्रित हुई महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हरिद्वार में तैनाती के समय सहायक अभियंता उनके छोटे छोटे निर्माण को लेकर परेशान कर अनुचित मांग करते थे। अब वह टिहरी में रहते हुए झूठी शिकायतें करवाकर वहां से भी उन्हें परेशान करने का मौका नहीं छोड़ रहे।

प्रदर्शन में शामिल मीनू ने आरोप लगाया कि पंकज पाठक से एचआरडीए क्षेत्र के लोगों साथ-साथ एमडीडीए देहरादून व टिहरी के लोग भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सहायक अभियंता के कार्यों और उनकी संपत्ति की गहन जांच कराई जाए। प्रदर्शनकारी महिलाओं का यह भी आरोप है कि पंकज पाठक ने अपना गैंग बनाया हुआ है और अवैध कालोनियां में सांठ-गांठ करके अब-तक करोड़ों रुपए की उगाही की जा चुकी है।

महिलाओं ने कहा कि भारतीय नागरिक मंच के तत्वावधान में ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। भाजपा सुशासन की बात करती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि धामी सरकार जनता की भावना के अनुरूप पंकज पाठक की जांच कर कार्रवाई करेगी। इसी के साथ होलिका दहन से पूर्व पंकज पाठक का पूतला दहन कर कुरीति को दूर करने की कामना की गई। पुतला दहन करने वालों में रीना, सुनीता, रुक्मणि, इंदु, सविता, रानी, कलावती, सीता, मीना, रितु, मिनाक्षी, आरती आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here