स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज के उधम सिंह नगर में बरेली से दीपावली मेले के लिए नानकमत्ता आ रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई हो राम सिंह निवासी नौ गवा घाटमपुर फतेहगंज बरेली के अनुसार सोमवार सांभर अपनी मामी मोनिका पत्नी प्रेम सिंह निवासी मीरगंज बरेली के साथ बाइक से नानकमत्ता के लिए जा रहे थे मोनिका की गोद में सात माह का बच्चा था अचानक विडोरा मझोला के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी हो राम के अनुसार बाइक के असंतुलित होने ही मोनिका गिर गई हालांकि इस दौरान उसकी गोद में सात माह का बच्चा बाल बाल बच गया मोनिका को सितारगंज की सीएससी में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया