Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की 5388 संपत्ति, 2 हजार से अधिक डिजिटाइज्ड,...

उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की 5388 संपत्ति, 2 हजार से अधिक डिजिटाइज्ड, धामी सरकार लेगी एक्शन

55
0

उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की 5388 संपत्ति, 2 हजार से अधिक डिजिटाइज्ड, धामी सरकार लेगी एक्शन –

केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में वक्फ संशोधन बिल पास करा लिया. हालांकि अभी इसके विरोध में कई दल सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा रहे हैं. इधर उत्तराखंड में भी बोर्ड की संपत्तियों को लेकर सरकार ने अपना मत साफ कर दिया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बोर्ड से बाहर आने वाली संपत्तियों को जनहित के कार्य में लगाया जाएगा.

उत्तराखंड में सबसे अधिक संपत्ति हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून के विकास नगर और सहसपुर क्षेत्र में मिली है. हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी साफ कहा है कि बोर्ड की किसी भी ऐसी संपत्ति पर सरकार किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करे.गी जिसका रिकॉर्ड पूरी तरह से सही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से जारी हुए बयान में यह कहा गया है कि राज्य में जिस तरह से अवैध मदरसों पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. इस तरह से किसी भी अवैध संपत्ति को किसी को हथियाने नहीं दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here