चमोली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार ने नगर पालिका क्षेत्र में वृक्षारोपण किया तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप गढ़ी मंदिर मोटर मार्ग पर वृक्षारोपण किया इसके अलावा वन विभाग जोशीमठ के अधिकारियों ने तपोवन मैं वृक्षारोपण करके पर्यावरण को जाने का संकल्प लिया इसके अलावा प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मंगल दलों और युवक मंगल दलों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया कोविड-19 के चलते इस बार वृक्षारोपण में उत्साह कमी देखा गया लोग फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण करते हुए नजर आए जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम में,जोशीमठ के नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, श्रीमती रोशनी रावत, माधव प्रसाद सेमवाल, राकेश भंडारी, जगदीश सती, आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here