मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए है। ये तीनों जोशीमठ से आईटीबीपी के जवान है जो कुछ दिन पहले ही जोशीमठ आए थे। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 356 हो गई है। हालांकि इसमें से 236 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
चमोली जिले में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले आए सामने
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...