देहरादून के पाछूवा दून के भीमा वाला में ये पुल देख रहें हैं आप ये उत्तराखंड में तो बन गया लेकिन इसे 25 प्रतिशत हिमाचल में भी बनना था लेकिन पूर्व में त्रिवेंद्र सरकार के दौरान शुरू हुआ ये पुल हिमाचल की सीमा में पहुंचते ही बंद हो गया अब ये आधा बना पुल शो पीस बना हुआ हैं
आपको बता दें जब ये पुल बन रहा था तब हिमाचल में बीजेपी सरकार थी उत्तराखंड में काम पूरा हो गया था लेकिन हिमाचल के किसान हाई कोर्ट पहुंच गए उचित मुआवजा ना मिलने की शिकायत की
वही प्रीतम सिंह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार ये बड़ा महत्वपूर्ण पुल हैं हमारी कोशिश रहेगी की भविष्य में हिमाचल की कांग्रेस सरकार से बात करके इस पुल क़ो पूरा कराया जाए उनके अनुसार उत्तराखंड सरकार के अधिकारी इस मामले में आगे नहीं बढ़ रहें