स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

सितारगंज तथा पुल भट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने बोलेरो चोर को मय बोलेरो कार के सिरसा कॉलेज बरा के पास से किया गिरफ्तार।वादी कंटगरी में चाय पत्ती दुकान से लेते समय बोलेरो कार ले उड़ा था चोर। पुलिस ने चोर पर मुकदमा दर्जकर भेजा जा रहा जेल।

वादी मुजीव अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम परसिया मोहनिया थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश की लिखित तहरीर के अनुसार दि०-26-4-2020 को दोपहर 12:30 बजे वादी एंडोस्कोपी एवं अल्ट्रासाउंड करा कर किच्छा से वाहन संख्या यूके 06 एसी 7632 सफेद रंग की बोलेरो जिससे वादी अपने घर जा रहा था कि कटगरी में वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दुकान से चाय पत्ती ले रहा था। कि इसी बीच चोर बोलेरो कार चोरी कर ले उड़ा।जिसपर पुलिस की सयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोर हेमंत शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी ग्राम परवाना थाना खानपुर जिला बुलंदशहर यूपी को सिरसा कॉलेज बरा के पास से मय बलेरो कर के गिरफ्तार कर लिया ओर आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 134/2020 धारा 379 IPC में पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here