लक्सर- वन विभाग की लक्सर रेंज में गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक गुलदार की उम्र करीब दो साल की बताई जा रही है। लक्सर रेंज स्थित मुंडाखेड़ा कलां गांव से सटे खेतो से इसका शव बरामद हुआ है। खेत मालिक द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। खेत स्वामी संजय सैनी ने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह वो अपने खेतों में काम करने गए था, तभी उसकी नजर गन्ने के खेत में मृत पड़े गुलदार पर गई। आनन फानन में उसने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम वन दरोगा जातिराम वन दरोगा व सोनी पंवार गुरजंट सिंह रेस्क्यू कर रही थी, वही वन विभाग की टीम रेस्क्यू करते समय किसी एक ने भी गलब्श प्रयोग नहीं किया लेकिन वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल करीब 2 घंटे लेट पहुंचे जब उनसे पत्रकारों ने लेट पहुंचने का कारण पूछा तो वह आग बबूला हो गए और पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे उन्हीं के इशारे पर संविदा कर्मी भी पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे और हद तो तब हो गई जब संविदा कर्मी पंकज कुमार ने एक पत्रकार का मोबाइल छीन की कोशिश कि और कहा कि तुम यहां कवरेज नहीं कर सकते अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या उच्च अधिकारी इस मामले में संज्ञान लेकर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाएंगे या नहीं वही बाद में वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
लक्सर रेंज में गुलदार का शव मिलने से मचा हड़कंप
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...