उत्तराखंड के सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक कोविड टैस्ट रिपोर्ट में 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। बीती 30 दिसंबर को विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत 8 बच्चे पाए गए थे कोरोना संक्रमित, जिसके बाद विद्यालय में 488 बच्चों के नमूने लिए गए थे ।
नैनीताल जिले के भवाली से अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में गंगरकोट सुयालबाड़ी स्थित नवोदय विद्यालय में शनिवार को 85 छात्र – छत्राओं की कोरोना की जाँच रिर्पोट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। विद्यालय के 488 बच्चो के सैम्पल लिए गए थे । अभी कुछ सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बांकी है । इससे पहले बुधवार और गुरुवार को 11 छात्र- छात्रा और विद्यालय के प्राचार्य भी संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित छात्र – छात्राओं को अलग – अलग हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है। जानकारी के अनुसार विद्यालय के 70 प्रतिशत बच्चे बुखार, खांसी और नाक बंद की शिकायत से ग्रसित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here