Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड टॉयलेट में गूंजी किलकारी, महिला ने टॉयलेट में ही बच्चे को दिया...

टॉयलेट में गूंजी किलकारी, महिला ने टॉयलेट में ही बच्चे को दिया जन्म, जच्चा- बच्चा दोनों सरकारी अस्पताल में सुरक्षित

28
0

ऋषिकेश

ऋषिकेश में रोडवेज बस स्टैंड के ठीक बगल में टिहरी बस अड्डे के सरकारी टॉयलेट में एक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं उनको एहतियातन सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गर्भवती 21 वर्षीय महिला ज्योति अपने पति मनीष थापा के साथ कर्णप्रयाग से रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे ऋषिकेश पहुंची। ऋषिकेश में रोडवेज बस स्टैंड के बगल में टिहरी बस अड्डे पर ज्योति टॉयलेट करने के लिए गई। टॉयलेट के दौरान ही अचानक ज्योति को प्रसव पीड़ा हुई और टॉयलेट में ही ज्योति ने बच्चे को जन्म दे दिया। टॉयलेट से बच्चे की किलकारी की आवाज सुनाई दी तो स्थानीय लोग टॉयलेट की ओर दौड़ पड़े। अंदर का नजारा देख सब हक्के-बक्के रह गए। किसी ने इस दौरान घटना की जानकारी चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में मौजूद डॉक्टरों की टीम को दी। सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर आई और किसी तरह जच्चा बच्चा को सुरक्षित कर लिया गया । जच्चा बच्चा को आपातकालीन 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। जहां पूछताछ में ज्योति ने बताया कि उसके पति मनीष थापा मजदूरी का काम करते हैं। वह फिलहाल अपने गांव नेपाल जाने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। इसी दौरान महिला टॉयलेट गई अचानक उसको प्रसव पीड़ा हुई और टॉयलेट में ही बच्चे ने जन्म ले लिया।

ट्रांजिट कैंप में तैनात डॉक्टर अमित बहुगुणा ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। उनको समय से अस्पताल में रख दिया गया है और पूरे एहतियात के साथ उनको सभी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here